खरसिया की बेटी रिया शर्मा ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर रचा इतिहास, पूरे शहर में खुशी की लहर

खरसिया, 10 सितंबर 2025: खरसिया की माटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा की सुपुत्री रिया शर्मा ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे खरसिया का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि से उनके परिवार और शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है।

रिया शर्मा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अपनी शोध यात्रा के दौरान रिया ने मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा की, साथ ही देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम बेंगलुरु में भी अनुसंधान कार्य किया। उनकी इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

रिया की इस सफलता पर उनके परिवार में उत्सव का माहौल है। उनकी दादी तारामणि देवी, माता-पिता राधा सुनील शर्मा, चाचा अनिल-गीता शर्मा, राजेश-संतोष शर्मा, रवि-मोनिका शर्मा, हरिओम-रानू शर्मा, तरुण बाबू, प्रिया शर्मा सहित परिवार के तमाम सदस्यों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

इस खास अवसर पर खरसिया के विधायक उमेश पटेल ने भी रिया को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “रिया ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे खरसिया का मान बढ़ाया है। वे हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।”

रिया की इस उपलब्धि पर पूरे शहर से उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है। खरसिया की यह बेटी न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। हम सभी की ओर से रिया शर्मा को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!