
खरसिया। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के हिंदी विभाग के छात्रों ने इस सत्र भी अपने शिक्षकों के सम्मान को नहीं भूला. 5 सितंबर 2025 को अवकाश होने के कारण अगले दिन 6 सितंबर को इन्होंने अपने शिक्षकों का स्वागत किया. उक्त दिवस को विभाग में उपस्थित दो शिक्षकों डॉ आर के टंडन और कुसुम चौहान मैडम का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया गया. उन्हें उपहार स्वरूप लेखनी भी भेंट की गई. श्रद्धा कुर्रे के मंच संचालन में उमा साहू, किशन, विकास टंडन, कौशल दास, ईशा राठिया ने शिक्षकों के सम्मान में दो शब्द बोला.कार्यक्रम में जीतू जोशी श्रद्धा कुर्रे, सुनीता राठिया, पुष्पा नागवंशी, डीलेश्वरी साहू, कुंती, निशा, आकांक्षा राठौर, मनोज कुमार बैगा, कौशल दास, उमा साहू, दुर्गेश पटेल, अंजलि सिदार, किशन कुमार, विकास टंडन, निशा राठिया, चांदनी सिदार की उपस्थिति रही.
अगले दिन पुनः अवकाश होने के कारण 8 सितंबर को अन्य दो शिक्षकों का भी सम्मान विभाग के छात्रों के द्वारा किया गया. रीना साहू और संतोषी दर्शन के कुशल मंच संचालन में सोनमेश्वर, ईशा राठिया, ममता केवट, विकास टंडन, रतिराम भारद्वाज, रामकुमार चौहान और भोला दास ने समस्त छात्रों को संबोधित किया. नेहा राठिया, प्रिया चंद्रा, कुंजेश्वरी राठौर, दुर्गा राठौर, काजल, रुक्मणी, यशवंत, लक्ष्मी सिदार, ममता केवट, हितेश कुमार, रामकुमार, कांता प्रसाद, रतिराम भारद्वाज, सोनमेश्वर डँसेना, भोला दास, विकास टंडन, ईशा राठिया, ज्योति, चांदनी सिदार, रीना साहू आदि छात्रों की उपस्थिति में शिक्षकों का स्वागत किया गया,
पहले दिन डॉक्टर आर के टंडन और कुसुम चौहान तथा दूसरे दिन डॉक्टर डायमंड साहू और अंजना शास्त्री मैडम का स्वागत किया गया. चारों ही शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता को बताते हुए डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जीवन परिचय को अभिव्यक्त किया, साथ ही हर परिस्थिति मे अध्ययन को तब तक आगे बढ़ाने की सलाह दी जब तक मंजिल नही मिल जाती, डॉ टंडन ने कहा कि यदि आपकी शादी हो जाती है तब भी आप पढ़ना न छोड़े, बच्चे भी पढ़े , आप भी पढ़े, क्या पता, आपके बच्चे के नसीब मे नौकरी न हो, आपके नसीब मे नौकरी लिखी हो, इसलिए दोनों ही पढाई करते रहे.





