
रायगढ़, 2 सितंबर। जिले में मंगलवार को एक ही दिन दो हत्या की घटनाओं ने सनसनी फैला दी। एक ओर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कटरापाली गांव में 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव उनके घर की बाड़ी से बरामद हुआ, वहीं दूसरी तरफ लैलूंगा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में विवाद के चलते ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है।
बाड़ी में मिला 55 वर्षीय नाथुराम का शव
कटरापाली गांव निवासी नाथुराम चौहान की लाश मंगलवार को उनके ही घर की बाड़ी में मिली। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
रंजिश में डंडे से वार, ग्रामीण की मौत
वहीं दूसरी घटना मोहनपुर गांव की है। यहां 48 वर्षीय गाड़ाराम राठिया का विवाद मधुसूदन राठिया से लंबे समय से चला आ रहा था। रविवार देर रात झगड़ा बढ़ने पर मधुसूदन ने डंडे से गाड़ाराम के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल गाड़ाराम को लैलूंगा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मधुसूदन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच जारी
धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि कटरापाली मामले में गले पर चोट के निशान मिले हैं और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। दोनों घटनाओं की जांच तेजी से की जा रही है।

