हिंदी विभाग में स्वागत समारम्भ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

  • रीना साहू, तानिया, भारती, ममता के बेहतरीन नृत्य से झूम उठे छात्र
  • विकास टंडन और ममता केंवट को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया.
  • विनायक पटेल ने किया अनोखे अंदाज में मंच सञ्चालन.

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रमेश टंडन शासकीय महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया ने जुलाई में हिंदी विभाग के लिए प्राचार्य और आई क्यू ए सी समन्वयक की सहमति से पूरे सत्र 2025 – 26 का विभागीय कैलेन्डर तैयार किया है, जिसके अनुसार दिनांक 29 अगस्त 2025 को तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के द्वारा प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्रो का आत्मीय स्वागत किया गया. प्रवेश द्वार पर ही सभी नव प्रवेशित छात्रों का शानदार स्वागत किया गया. तदुपरान्त विभागीय चतुष्टय शिक्षकों के द्वारा माँ शारदे की पूजा की गयी. अपने उद्बोधन में डॉ आर के टंडन ने छात्रों को एम ए हिंदी के साथ-साथ नेट और सेट की तैयारी के लिए भी प्रेरित किया. साथ ही एम ए के प्रत्येक सेमेस्टर में दो आंतरिक परीक्षा में सम्मिलित होने और एक सेमिनार प्रस्तुतीकरण की अनिवार्यता का स्मरण कराया. डॉ डायमण्ड साहू, सुश्री अंजना शास्त्री और कुसुम चौहान ने भी छात्रों को हिंदी विषय चुनने पर बधाई दी. प्रथम सेमेस्टर के कुछ छात्रों ने बी एस सी उपरांत कुछ अच्छा सीखने के लिए हिंदी में प्रवेश लेने की बात कही.

प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों के द्वारा अपना परिचय देने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. रीना साहू ने रिमिक्स गीत पर संगीतमय बेहतरीन नृत्य कला का प्रदर्शन किया, जिससे सभी छात्र प्रसन्न होकर ख़ुशी से झूम उठे. भारती निषाद ने हीरो बाबु गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरी. तानिया राठौर ने आजा नच ले गीत पर बेहतरीन नृत्य किया, जिसे छात्रों ने खूब सराहा. ममता केंवट ने अपने सरल मुस्कान भरी अंदाज में नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया. विकास टंडन ने गिटार के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया. संतोषी दर्शन, भोलादास, चांदनी, ज्योति कर्ष, भगवती राठिया, पूजा राठिया, रेशमा दर्शन, रति राम भारद्वाज, रामकुमार, किशन खंडेल और कांता प्रसाद ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए खूब तालियाँ बटोरीं. मोनिका राठौर ने वाक किया और हितेश कुमार ने जब कोई बात बिगड़ जाए गीत की प्रस्तुति दी.

अंत में सीनियर छात्रों ने प्रस्तुतीकरण के आधार पर मिस्टर फ्रेशर के रूप में विकास टंडन को और मिस फ्रेशर के रूप में ममता केंवट को चुना. इन्हें विभाग के शिक्षकों ने ताज धारण कराया और वसन पट्टिका, गुलदस्ते से स्वागत करते हुए बधाई दी.

विनायक पटेल के बेहतरीन मंच सञ्चालन में संपन्न स्वागत समारम्भ का आयोजन तृतीय सेमेस्टर के छात्रों – उमा साहू, श्रद्धा कुर्रे, अंजली सिदार, दुर्गेश पटेल, नर्मदा राठिया, पुष्पेन्द्र कुमार, जीतू जोशी, राजकुमारी सिदार, कुन्ती, निशा, राहुल दास, मनोज कुमार बैगा, कौशल दास, विवेक साहू, प्रीति राठिया, सुनिता राठिया, पुष्पा नागवंशी, डिलेश्वरी साहू, आकांक्षा राठौर आदि ने बहुत ही शानदार तरीके से किया. इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर से रीना साहू, तानिया राठौर, भारती निषाद. ममता केंवट, भगवती राठिया, ज्योति कर्ष, पूजा राठिया, संतोषी दर्शन, चांदनी सिदार, रेशमा दर्शन, मोनिका राठौर, नेहा राठिया, प्रिया चंद्रा, लक्ष्मी सिदार, नीलम राठिया, विकास टंडन, रति राम भारद्वाज, राम कुमार चौहान, भोला दास, किशन कुमार, सोनमेश्वर डनसेना, यशवंत राठिया, कांता प्रसाद, हितेश कुमार आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शान बढ़ाई.