स्व. गोविन्द राम पटेल के दशकर्म में पहुंचे खरसिया विधायक उमेश पटेल और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

खरसिया, 29 अगस्त। ग्राम जैमुरा निवासी डॉ. डी.पी. पटेल के दादा जी स्व. गोविन्द राम पटेल का निधन 10 अगस्त को हो गया था। उनके निधन उपरांत दशगात्र (दशकर्म) कार्यक्रम आज दिनांक 29 अगस्त को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से खरसिया विधायक उमेश पटेल और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और स्वर्गीय गोविन्द राम पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायकों ने कहा कि— “स्व. गोविन्द राम पटेल सरल, मिलनसार एवं सम्मानित व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में हम पूरे पटेल परिवार के साथ खड़े हैं।” इसके अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

कार्यक्रम में स्व. गोविन्द राम पटेल के परिजन—बोधीराम, मालिकराम, टीकाराम, नरसिंह, तोरण, तुलेश्वर, सरवन, तेजराम, जगतराम, कुमार, यशवंत, मिनकेतन, बंधुराम, डॉ. डी.पी. पटेल, आशीष, आलोक (नाती), श्रीमती हेमकुंवर पटेल (पत्नी), चन्द्रिका प्रसाद पटेल (पुत्र), सेतराम पटेल (पुत्र) सहित समस्त पटेल परिवार उपस्थित रहा।