
रायगढ़। अपने भक्तों को दर्शन देने,उनसे मिलने उनकी कुशलक्षेम जानने उनके बप्पा आए उनसे मिलने। पूरे देश में गजानन बप्पा की धूमधाम से पूजा अर्चना आरम्भ हो गई है और ऐसे में रायगढ़ शहर में सबसे आकर्षक गणेशोत्सव आयोजित होता है नटवर स्कूल मैदान में महाराष्ट्र मंडल द्वारा। पिछले 84 वर्षों से महाराष्ट्र मंडल रायगढ़ द्वारा धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया जाता रहा है और इस वर्ष गणेशोत्सव का 85वा वर्ष है जिसे महाराष्ट्र मंडल रायगढ़ द्वारा बहुत शानदार तौर पर मनाया जाएगा।
जिसका आरंभ 27 अगस्त से बप्पा के विराजमान होने से हो गया है। संध्या 6 बजे बप्पा की स्थापना पूरी पूजा विधि के साथ हुई, महाराष्ट्र मंडल के सभी सदस्य अपने पारंपरिक परिधान में उपस्थित हो कर पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की,सभी के चेहरे पर बप्पा के आने की खुशी देखते ही बन रही थी। पूरे दस दिन तक बप्पा की पूजा आराधना के साथ अनेक सांस्कृतिक,धार्मिक कार्यक्रम होंगे,रायगढ़ वासी बप्पा के दर्शन कर कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे। महाराष्ट्र मंडल रायगढ़ पूरे रायगढ़ वासियों को बप्पा के दर्शन हेतु आमंत्रित करता है,नटवर स्कूल मैदान में आए और बप्पा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

