
खरसिया। आज दिनांक 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेशोत्सव पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भगवान गणेश जी की प्रतिमा घर-घर और पंडालों में विधि-विधान से स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।
गांव से लेकर शहर की गलियों तक, हर मोहल्ले और गली में आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं, जहां भक्त बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गणपति बप्पा की आराधना कर रहे हैं।
विशेष रूप से ग्राम दर्रामुड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां रामभांठा मोहल्ला, बीच बस्ती और नीचे बस्ती के युवा समितियों ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति और समर्पण के साथ पूजा-अर्चना की। इसके अलावा कई घरों में भी भक्तों ने गणेश जी को विराजित किया है।
गांव का माहौल भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया है। गली-गली में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे गूंज रहे हैं।

