आपातकाल में मिलेगी तुरंत मदद, स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने शुरू की 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा

खरसिया/टेमटेमा। औद्योगिक क्षेत्र में सामाजिक दायित्व निभाते हुए स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड ने सोमवार को अपने परिसर में नई एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। यह सुविधा न केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए बल्कि आपातकालीन स्थिति में आसपास के ग्रामीणों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. अभिषेक पटेल रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर कंपनी प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में डॉ. पटेल ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाती है। स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत भी साबित होगी।

कंपनी प्रबंधन ने जानकारी दी कि एम्बुलेंस को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया है और इसे 24 घंटे तत्पर रखा जाएगा। ग्रामीणजन आपात स्थिति में कंपनी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यह कदम कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत उठाया गया है। इससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।