
खरसिया। खरसिया के अलोक इंटरनेशनल स्कूल रजघटा में 15 अगस्त के अवसर पर 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नाटक और झमाझम डांस प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन का आनंद लिया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण और यादगार रहा। कार्यक्रम का समापन बच्चों और अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर ने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया और स्वतंत्रता दिवस को यादगार पल बनाने में योगदान दिया।




