
खरसिया, 10 अगस्त 2025: खरसिया विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पुरुष शहीद नंदकुमार पटेल के बड़े सुपुत्र और खरसिया विधायक उमेश पटेल के अग्रज भ्राता शहीद दिनेश पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने मदनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने शहीद दिनेश पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “शहीद दिनेश पटेल अमर रहे” और “जब तक सूरज चांद रहेगा, दिनेश तेरा नाम रहेगा” जैसे नारे लगाकर शहीद दिनेश पटेल के बलिदान और उनकी स्मृति को नमन किया। इस अवसर पर शहीद दिनेश पटेल के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और देश सेवा के प्रति समर्पण को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय मोहंती, खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गवेल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा, वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, नीरज पटेल, प्रिंस सलूजा, रामकिशन आदित्य, मसतराम चौहान, टंकेशवर राठौर, बृजेश राठौर, शैलेश शर्मा, आकाश पटेल, हरीश शर्मा, किट्टू शर्मा, राम शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीद दिनेश पटेल के बलिदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल शहीद दिनेश पटेल के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि क्षेत्र में उनके योगदान और बलिदान की भावना को जीवित रखने का भी एक प्रयास था।

