खरसिया में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, एक युवक घायल

खरसिया, 27 जुलाई 2025। खरसिया के सियाराम ऑटो डील के पास रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG04MC6322) ने कार (क्रमांक CG105522) को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एक युवक को चोटें आईं, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ईलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में युवक के परिजन भी सवार थे, जो इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए। परिजनों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते हैं। प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है।