
खरसिया। ग्राम दर्रामुड़ा (गौतम चौक) में पहली बार 27 जुलाई 2025, दिन रविवार को सार्वजनिक झूला रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन आयोजन ग्रामवासियों की गहरी आस्था और भगवान श्रीहरि की कृपा से संपन्न होगा। रथ यात्रा की तैयारियां गांव के वरिष्ठजनों और युवाओं के सहयोग से बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रही हैं। कार्यक्रम के तहत झूले के दर्शन, भजन-कीर्तन और रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
कर्मा नृत्य, मांदर और झांझ जैसी पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस आयोजन को और भी आकर्षक बनाएंगी। महोत्सव में भुवनदास वैष्णव, खुलेश्वर दास वैष्णव और पीलादास वैष्णव आचार्य रूप में उपस्थित रहकर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। ग्रामवासियों ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस भक्तिमय आयोजन में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें और भगवान श्रीहरि की कृपा प्राप्त करें।

