
- गिल्ली डंडा के उमर में पकड़े कमल का झंडा… जुनून ऐसा की जिला की राजनीति में गूंजे
रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा में तो कई ऐसे नेता है कार्यकर्ता है। पर कुछ युवाओ के कार्य , व्यवहार मेहनत से ही जिले की राजनीति में सुखियों में आते है। वैसे ही राजनीति में अपने गिल्ली डंडे के उमर से कमल का झंडा थाम , सायकल में समाज के लिए बेहतर सोच का संकल्प लिए निकल पड़ गया बच्चा , धीरे धीरे अनेको कार्यक्रम , सेवा भावना व समाज के प्रति अपनी निष्ठा से जिले की राजनीति में एक स्थान बनाया..अनेको सामाजिक कार्यो में आगे रहकर समाज मे अपना सम्मान स्थापित किया…रामनवमी में मेहनत कर लोगो के मन मे बनाया जगह… शहर को भगवामय करने के पीछे भी ओमकार की काफी ज्यादा मेहनत रहती है। सभी युवाओ के मन मे जो नाम दिल से निकलता है। सभी के सुख दुख में हमेशा साथ रहकर बेहतर सहायता का प्रयास देने वाले ओमकार तिवारी का नाम आज शहर के गली गली में गूंज रहा है।
ओमकार को क्यों कहा जाता है भाजपा का लल्ला…
जिला भाजपा में सभी वरिष्ट जनों के लिए उनके प्रिय रहते है ओमकार…सभी के बच्चे समान , हसमुख मिलनसार , युवा उदयमान ओमकार को जिला भाजपा का लल्ला कहा जाता है। बचपन से सकारात्मक नीति से राजनीति कर रहे ओमकार अब जिला के उदयमान सितारे बन चुके है।

