
खरसिया। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के पहले पारंपरिक तिहार हरेली के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर किसान भाई-बहनों को गाड़ा-गाड़ा बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने संदेश में छत्तीसगढ़ की लोकपरंपरा, खेती-किसानी और हरियाली से जुड़े इस त्यौहार को हमारी सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा बताया।
उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ी में लिखा – “आप जम्मो संगवारी अऊ किसान भाई बहिनी मन ला हमर छत्तीसगढ़ के पहली पारंपरिक तिहार हरेली के गाड़ा गाड़ा बधाई अउ शुभकामना।” यह संदेश न सिर्फ एक औपचारिक शुभकामना है, बल्कि किसानों के प्रति उनके आत्मीय लगाव और आदर का भी प्रतीक है। हरेली पर्व विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों में खेती-बारी से जुड़े उपकरणों की पूजा, बैल-गायों की सजावट और पारंपरिक खेलों के आयोजन के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें अपनी मिट्टी, प्रकृति और मेहनतकश किसानों के प्रति कृतज्ञ होने का अवसर देता है। उमेश पटेल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस पावन पर्व को मिलजुल कर, प्रेम और सद्भाव के साथ मनाएं और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने में सहभागी बनें।


