खरसिया विधायक उमेश पटेल ने प्राकृतिक आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर त्वरित राहत के दिए निर्देश

खरसिया, 23 जुलाई। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पुटकापुरी, कौवाताल और बासनपाली का दौरा कर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों का हाल जाना। इन गांवों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई, जिसमें सैकड़ों पेड़, बिजली के खंभे और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

विधायक उमेश पटेल ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही, उन्होंने बिजली और पानी की व्यवस्था को तत्काल बहाल करने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।

ग्रामीणों ने विधायक पटेल की इस पहल की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उमेश पटेल ने कहा, “हमारे लोग इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि सभी को जल्द से जल्द राहत मिले और उनका जीवन सामान्य हो।” उनकी इस सक्रियता से ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगी है।

https://x.com/umeshpatelcgpyc/status/1948056078094332405?t=5Oc7VR4APMyZo2XjujZgVA&s=19