
खरसिया, 21 जुलाई। प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के बाद से बिजली बिलों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी और खरसिया क्षेत्र में जारी अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आज खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और जनता की पीड़ा को स्वर दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी तथा खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में यह विरोध रैली मदनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से निकली गई। रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता “भाजपा सरकार मुर्दाबाद”, “बिजली बिल में बढ़ोतरी वापस लो”, “अघोषित बिजली कटौती बंद करो” और “उमेश पटेल जिंदाबाद” जैसे नारों के साथ खरसिया विद्युत कार्यालय पहुंचे।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसजनों ने बिजली बिलों में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने और क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली आपूर्ति को बंद कराने की मांग रखी।प्रदर्शन में खरसिया एन.एस.यू.आई. के युवा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने पार्टी के झंडों के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन को और ऊर्जावान बनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, ग्रामीणजन और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही, जिससे यह साफ संदेश गया कि जनता अब महंगी और अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है।
प्रदर्शन में खरसिया एन.एस.यू.आई. के युवा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने पार्टी के झंडों के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन को और ऊर्जावान बनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, ग्रामीणजन और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही, जिससे यह साफ संदेश गया कि जनता अब महंगी और अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही जनहित में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो विरोध को और तेज किया जाएगा।

