
रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है। रविवार को एक और दर्दनाक दुर्घटना ने एक युवक की जान ले ली। यह हृदयविदारक हादसा तमनार थाना क्षेत्र के तमनार चौक के पास हुआ, जहां एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना करीब 8:10 बजे घटी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पूंजीपथरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा युवक के शव को घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

