
रायगढ़। जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत देहजरी अंतर्गत एड़ूपूल मार्ग (पुराना कोल वासरी के पास) स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 13/5 क पर पीएचई विभाग में कार्यरत मधु पटेल (रायगढ़िया) द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन मधु पटेल ने किसी की परवाह नहीं की और निर्माण कार्य लगातार जारी रखा। सरकारी कर्मचारी होते हुए भी मधु पटेल खुद कानून तोड़ रहा है, जो प्रशासनिक व्यवस्था पर सीधा तमाचा है।
मामले की शिकायत दिनांक 08 जुलाई को उप-सरपंच प्रतिनिधि एवं अन्य नागरिकों द्वारा तहसीलदार को लिखित रूप में दी गई थी, जिस पर तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी को जांच के निर्देश दिए। दिनांक 10 जुलाई को जांच में यह पुष्टि हुई कि मधु पटेल शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर रहा है। पटवारी द्वारा कार्य रोकने के लिए कहा गया, लेकिन मधु पटेल ने उसे भी नजरअंदाज कर दिया। यह स्पष्ट है कि मधु पटेल अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा है।
सबसे शर्मनाक बात यह रही कि जब पटवारी मौके पर पहुंचा तो मधु पटेल ने उससे बदतमीजी करते हुए साफ शब्दों में कहा – “जो करना है कर लो, काम बंद नहीं होगा।” यह बयान दर्शाता है कि मधु पटेल खुद को कानून से ऊपर समझ रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता और ऐसे कर्मचारियों की गुंडागर्दी से आम जनता में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट और दबंग कर्मचारियों पर त्वरित सख्त कार्रवाई हो, ताकि शासकीय संपत्तियों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
Watch Video


