डीएपी खाद की किल्लत पर फूटा किसानों का गुस्सा, 07 गांवों के किसानों ने धनागर मार्ग किया जाम, खरसिया विधायक उमेश पटेल पहुंचे समर्थन में, प्रशासन की समझाइश जारी

रायगढ़ – डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश आज सड़कों पर साफ नजर आया। खरसिया क्षेत्र के धनागर और आसपास के 7 गांवों के किसानों ने मंगलवार सुबह धनागर मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। उनका कहना था कि लगातार कई दिनों से खाद नहीं मिल रही, जिससे धान की बुवाई में देरी हो रही है और फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण केंद्रों पर डीएपी खाद का भारी अभाव है और जो भी थोड़ी बहुत मात्रा आ रही है, वह किसानों के खेती-बाड़ी के लिए पर्याप्त नहीं है। हताश और नाराज़ किसानों ने प्रशासन और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

विधायक उमेश पटेल किसानों के बीच पहुंचे
खरसिया विधायक उमेश पटेल जैसे ही सूचना मिली, वे तत्काल मौके पर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और समर्थन में सड़क पर बैठ गए।

प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची
सड़क जाम की खबर मिलते ही रायगढ़ से एसडीएम और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसानों ने सड़क से जाम नहीं हटाया था और वे विधायक तथा प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे।

सड़क जाम से आवागमन प्रभावित
धनागर मार्ग जाम होने से खरसिया और रायगढ़ के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई बसें, ट्रक और दोपहिया वाहन मार्ग में फंसे रहे। स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

किसानों की मांगें
डीएपी खाद की तत्काल उपलब्धता। खाद वितरण में पारदर्शिता और बिचौलियों पर कार्यवाही। प्रत्येक गांव में खाद की नियमित सप्लाई की व्यवस्था। किसानों का कहना है कि यदि समय पर पर्याप्त खाद नहीं मिली, तो इस वर्ष की खेती पूरी तरह चौपट हो सकती है।

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
हालात तनावपूर्ण जरूर हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की हिंसा या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।