
बिलासपुर, 05 जुलाई 2025 — रायपुर में आगामी 07 जुलाई को आयोजित “किसान—जवान—संविधान जनसभा” की तैयारियों को लेकर आज बिलासपुर के कांग्रेस भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया गया, जिसमें उन्होंने बिलासपुर जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक श्री उमेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह जनसभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान, किसानों और जवानों के अधिकारों की आवाज़ है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसे ऐतिहासिक बनाएं।”
इस अवसर पर बिलासपुर शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जनसंपर्क, प्रचार अभियान और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने रायपुर में होने वाली जनसभा को सफल बनाने का संकल्प लिया।





