
खरसिया, 5 जुलाई 2025। खरसिया के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में एक बार फिर मुक्तिधाम निर्माण की मांग ने जोर पकड़ लिया है। गांव के नागरिकों की यह मांग वर्षों पुरानी और बहुप्रतीक्षित है, जिसे हर बार पंचायत चुनावों और जनसुनवाई के दौरान उठाया जाता रहा है, लेकिन आज तक यह मांग अधूरी ही रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम दर्रामुड़ा में अंतिम संस्कार के लिए आज तक कोई भी सुव्यवस्थित मुक्तिधाम नहीं बनाया गया है। जो स्थान पहले कभी मुक्तिधाम के रूप में निर्मित हुआ था, वह अब पूरी तरह अनुपयोगी और जर्जर स्थिति में है, जहां न तो मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही साफ-सफाई का इंतजाम।
इस कारण ग्रामीणों को मजबूरी में खुले स्थानों पर अंतिम संस्कार करना पड़ता है, जिससे न केवल धार्मिक रीति-रिवाजों का अपमान होता है बल्कि स्थानीय लोगों को सामाजिक और मानसिक पीड़ा भी होती है।
ग्रामीणों ने मिलकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य (जो ग्राम दर्रामुड़ा के निवासी हैं), जनपद सदस्य (जिनका संबंध पास के ग्राम जामपाली से है) और ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगण से सामूहिक रूप से निवेदन किया है कि ग्राम में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाए।
ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि पंचायत ठोस कदम उठाती है, तो गांववाले हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार हैं, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
ग्राम दर्रामुड़ा के लिए यह केवल एक मांग नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक गरिमा से जुड़ा विषय बन चुका है। अब देखना यह होगा कि पंचायत और जनप्रतिनिधि इस गंभीर मांग पर कितना शीघ्र कदम उठाते हैं।

