बिंजकोट-दर्रामुड़ा में सारदा एनर्जी की लापरवाही बनी लोगों की मुसीबत, सड़क पर रोज लगता है जाम.. Watch Video

रायगढ़-खरसिया, 05 जूलाई। खरसिया विकासखंड के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में स्थित सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। कंपनी परिसर में भारी वाहनों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे कोयला और फ्लाई ऐश लाने-ले जाने वाले ट्रेलर और हाइवा वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर ही घंटों खड़े रहते हैं। इसका सीधा असर आम लोगों की आवाजाही पर पड़ रहा है।

ग्राम की सड़क पहले से ही जर्जर हालत में है, ऊपर से भारी वाहनों की कतार ने हालात और बदतर कर दिए हैं। यह वही मार्ग है जिससे ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए गुजरते हैं, और स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं। लेकिन अब सड़कों पर खड़ी भारी गाड़ियों के कारण दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। वाहन चालक एक-दूसरे से पहले एंट्री लेने की होड़ में गाड़ियां बीच सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि वर्षों से बनी हुई है। कंपनी प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री सड़क को ही स्थायी पार्किंग बना दिया गया है। ऐसा लगता है मानो कंपनी को लोगों की सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई और सार्वजनिक व्यवस्था से कोई सरोकार ही नहीं है। रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है और स्कूल पहुंचने में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

गंभीर बात यह है कि बार-बार शिकायतों और उठाए गए मुद्दों के बावजूद कंपनी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। पार्किंग के लिए अपने परिसर में जगह विकसित करने के बजाय सड़क को ही कब्जा करना सारदा एनर्जी की असंवेदनशीलता और मनमानी को दर्शाता है। प्रशासन को इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके और कोई बड़ी अनहोनी न हो।

नीचे देखिए विडियो…