विधायक रामकुमार यादव से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात, दर्रामुड़ा आने का दिया आश्वासन

खरसिया, 12 जून। चंदपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव आज अपने दौरे के दौरान खरसिया जीपी पैलेस में ठहरे रहे, जहां उनसे मुलाकात करने पहुंचे ग्राम दर्रामुड़ा निवासी व खरसिया के युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल, गिरीश राठिया, उपसरपंच कुश पटेल, दिनेश पटेल, हरीलाल पटेल और खुशराम निषाद।

विधायक यादव ने इस अवसर पर बातचीत करते हुए खरसिया प्रवास के दौरान ग्राम दर्रामुड़ा आने का भरोसा दिलाया, जिससे क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। मुलाकात के समय खरसिया के युवा कांग्रेस नेता, बड़े डुमरपाली निवासी तारेंद्र डनसेना, सरपंच राजेश राठिया सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।