
खरसिया/रॉबर्टसन, 9 जून। भालूनारा से रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन तक की जर्जर सड़क को लेकर प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने आज नवागांव चौक पर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया। भारी ट्रकों की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हुई इस सड़क को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। सड़क की मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन को तब समाप्त किया गया जब प्रशासन और अडानी कंपनी की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया कि अक्टूबर से नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

भालूनारा चौक से नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बड़ेडूमरपाली होते हुए अम्बेडकरनगर तक की सड़क से अडानी कंपनी द्वारा कोयला ढुलाई की जा रही है। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत बेहद खराब हो गई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने प्रशासन को पूर्व सूचना देकर आज सुबह से आंदोलन शुरू किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

आंदोलन की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक उमेश पटेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ एकजुटता दिखाई। विधायक की उपस्थिति में खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी अडानी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ आंदोलन स्थल पहुंचे। बातचीत के दौरान कंपनी ने 12 जून से अस्थायी रूप से डब्लू.एम.एम. तकनीक से सड़क की मरम्मत और अक्टूबर में नई सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन विधायक उमेश पटेल को सौंपने की सहमति दी।

विधायक उमेश पटेल ने इस दौरान अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि यह आश्वासन अंतिम होना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन और कंपनी के लिखित वचन पर भरोसा जताते हुए ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त कर दिया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उन्हें एक सुरक्षित और सुगम सड़क मिलेगी।




