9 जून से शुरू होगा अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण आंदोलन, ग्रामीण करेंगे कोयला ट्रकों का विरोध

राबर्टसन। खरसिया ब्लॉक अंतर्गत भालूनारा से राबर्टसन रेलवे साइडिंग तक की सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब आंदोलन में बदलने जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को हो रही भारी परेशानी के चलते, 9 जून सोमवार से सुबह 9:30 बजे से नवागांव के पास अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें केवल कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों को रोका जाएगा।

जानकारी के अनुसार, भालूनारा, नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बड़ेडूमरपाली और अंबेडकर नगर जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। अड़ानी कंपनी द्वारा कोयले की ढुलाई के लिए प्रतिदिन सैकड़ों भारी ट्रकों का आवागमन इसी मार्ग से किया जा रहा है, जिससे सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। गर्मी के दिनों में धूल और बारिश में कीचड़ से स्कूली बच्चों, मरीजों व ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि अड़ानी कंपनी इस सड़क का व्यावसायिक उपयोग तो कर रही है, लेकिन सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई पहल नहीं कर रही। यही कारण है कि अब ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय लिया है।

इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए आसपास के गांवों के लोगों से आंदोलन स्थल पर पहुंच कर समर्थन देने की अपील की गई है।