विधायक उमेश पटेल ने सांगीतराई, डीपापारा में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

रायगढ़, 3 जून 2025: खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आज रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम सांगीतराई, डीपापारा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और मांगें भी सुनीं।

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक श्री पटेल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन में बड़ी सुविधा होगी, विशेषकर बरसात के दिनों में।

विधायक ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के समग्र विकास हेतु वे लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले समय में और भी विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।