
रायगढ़। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन, जो समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रियता से अपनी पहचान बना रहा है, एक बार फिर सुर्खियों में है। आज छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे रायगढ़ जिले में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।
इसी उपलक्ष्य में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल ने रायगढ़ पहुंचकर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी से सौजन्य भेंट की और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं। श्री अग्रवाल ने इस दौरान मंत्री महोदय के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की।
विशेष जानकारी के अनुसार, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं रायगढ़ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जल्द ही एक मेगा ब्लड डोनेशन एवं हेल्थ कैंप का आयोजन रायगढ़ के सरकारी अस्पताल परिसर में होने जा रहा है। इस विशेष शिविर का आयोजन वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के सरकारी अस्पतालों में ज़रूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क रक्त की सुविधा उपलब्ध कराना है।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन इस पुनीत कार्य का प्रमुख आयोजक रहेगा, और यह शिविर न केवल रक्तदान बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं अन्य सेवाओं की दृष्टि से भी एक बड़ी पहल साबित होगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाना और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है। हमें गर्व है कि यह कार्य हम श्री ओपी चौधरी जी के मार्गदर्शन में कर पा रहे हैं।”
समाजसेवा की इस दिशा में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की यह पहल रायगढ़ ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में एक मिसाल बनती जा रही है।

