
खरसिया, 21 मई 2025। खरसिया विकासखण्ड के ग्राम छोटे मुड़पार में आज भव्य श्रद्धा और भक्ति के साथ अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में खरसिया विधायक उमेश पटेल शामिल हुए और प्रभु श्रीरामचंद्र जी का आशीर्वाद लिया।
विधायक उमेश पटेल ने ग्रामवासियों से मुलाकात कर आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने ग्रामीणों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारी परंपराओं और मूल्यों को सहेजने का कार्य करता है।
ग्रामवासियों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे वातावरण में राम नाम की गूंज सुनाई दी।




