विधायक उमेश पटेल ने रामायण महायज्ञ में लिया आशीर्वाद, क्षेत्र की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

रायगढ़-खरसिया। आज दिनांक 20 मई 2025 को खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम बनहर (नवीन बनहर) में आयोजित सार्वजनिक रामायण महायज्ञ में सादर उपस्थित होकर यज्ञ स्थल पर आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर उन्होंने यज्ञ मंडप में पहुँचकर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

श्री पटेल की उपस्थिति से ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता को बढ़ावा देते हैं। ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और यज्ञ के दिव्य वातावरण का लाभ उठाया।