खरसिया में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन, भारतीय सेना को सलाम

खरसिया। आज शाम 5 बजे पुलिस चौकी खरसिया से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो “ऑपरेशन सिंदूर” मिशन की सफलता के लिए भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित की गई। इस यात्रा का आयोजन खरसिया पुलिस जवानों द्वारा किया गया, जिन्होंने देशभक्ति और समर्पण की मिसाल पेश की। इस खास मौके पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सक्रिय भागीदारी करते हुए पुलिस और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में खरसिया विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत निकली इस तिरंगा यात्रा ने पूरे खरसिया शहर को एकजुट होकर भारतीय सेना के शौर्य और साहस को नमन करने का अवसर दिया। पुलिस जवानों की तत्परता और अनुशासन ने सभी का दिल जीत लिया।

जय हिंद!