
रायगढ़। ग्राम सुर्री में आध्यात्मिक माहौल से गुंजायमान हो उठा है, जहां ग्रामवासियों द्वारा मिलकर पांच दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है। 22 अप्रैल को विधिवत वेदी पूजन के साथ शुभारंभ हुआ, वहीं संध्या में भजन-कीर्तन व आरती से वातावरण भक्तिमय हो गया।
रात्रिकालीन मानस पाठ में रायगढ़ से भोजराम पटेल व उनके साथी, तथा सरायपाली से डिगरदास वैष्णव जी व उनके साथियों ने भावपूर्ण गायन व प्रवचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। आयोजन की जानकारी आचार्य दीनबंधु महाराज ने दी। ग्राम सुर्री में यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता व संस्कृति को भी मजबूती दे रहा है।

