खरसिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक कल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव जरिता लैतफलांग रहेंगी मौजूद

खरसिया, 23 अप्रैल 2025 – खरसिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 24 अप्रैल 2025 को गुरुवार शाम 4 बजे राम जानकी मंदिर (टाउन हॉल मैदान के सामने) में रखा गया है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी एवं संगठन को मजबूत करने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।

इस विशेष अवसर पर खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल की भी उपस्थिति रहेगी, जो कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण एवं समस्त कांग्रेस परिवार खरसिया ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं और संगठनात्मक एकता का परिचय दें।

संपर्क:
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, खरसिया
(शहर एवं ग्रामीण)