
खरसिया, 12 अप्रैल। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में चल रही ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ने जोर पकड़ लिया है। अब तक 20 से 25 टीमें मैदान में अपनी किस्मत और हुनर आजमा चुकी हैं। दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह है। फाइनल में कौनसी टीमें आमने-सामने होंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।



