
रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिंजकोट के आश्रित ग्राम कोंहारडीपा में विगत दिनों ट्रांसफारमर खराब हो जाने से ग्रामीणों को तेज गर्मी के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गांव के जागरूक कांग्रेस कार्यकर्ता रामकुमार राणा, होरी लाल पटैल, रोहित राणा, घांसीराम पटैल ने खरसिया विधायक उमेश पटेल से संपर्क किया और स्थिति से अवगत कराया।
मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए विधायक उमेश पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि ग्राम कोंहारडीपा में शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और बिजली आपूर्ति पुनः बहाल की जाए। विधायक के त्वरित निर्देशों पर अमल करते हुए बिजली विभाग ने गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
भीषण गर्मी में बिजली की बहाली से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से समय पर समाधान मिला और जनसमस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली। गांववासियों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह समस्याओं का तत्काल समाधान होता रहेगा।


