
खरसिया। दुर्ग जिले में एक 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुराचार और हत्या की हृदयविदारक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा मंगलवार को शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल, रेस्ट हाउस के सामने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
खरसिया कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर कांग्रेसजनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता जताई।
उल्लेखनीय है कि इस घटना से समूचा प्रदेश स्तब्ध है और विभिन्न स्थानों पर जनता और राजनीतिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में भी अभेदगढ़, खरसिया में दोषियों को फांसी देने की मांग की गई।
इस अवसर पर खरसिया कांग्रेस परिवार के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की।

