चपले में स्काई एलॉयज का स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

खरसिया, 07 अप्रैल। आज बायंग चौक, चपले की सुबह कुछ अलग थी। आम दिनों से हटकर, हवा में उम्मीद थी, आँखों में सुकून और चेहरों पर संतोष। वजह थी – विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित वह विशेष स्वास्थ्य शिविर, जिसमें ‘स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड’ ने न सिर्फ अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाई, बल्कि सेहत को सम्मान देने का एक सार्थक प्रयास भी किया।

संयंत्र प्रबंधक अर्जुन कुमार मालाकार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेश देवांगन की टीम ने न सिर्फ कर्मचारियों, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी इस शिविर में आमंत्रित किया। यह सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि एक आत्मीय संवाद था – शरीर से, जीवन से और उस जिम्मेदारी से जो एक संस्था अपने परिवेश के प्रति निभा सकती है।

शिविर में रक्तचाप से लेकर मधुमेह तक, नेत्र परीक्षण से लेकर हीमोग्लोबिन जांच तक, कई ज़रूरी परीक्षण किए गए। जीवन रक्षक दवाएँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं। लेकिन इनसे कहीं ज़्यादा मूल्यवान था वह स्नेह, वह परामर्श और वह विश्वास, जो हर मरीज़ को मिला – “आपका स्वास्थ्य हमारे लिए मायने रखता है।” संयंत्र प्रमुख श्री मालाकार ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा, “स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूँजी है – इसे बचाना, सहेजना और संवारना हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है।” वहीं, स्काई एलॉयज के प्रबंध निदेशक  विकास अग्रवाल का संदेश इस आयोजन की आत्मा बनकर उभरा –  “स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।”

यह शिविर सिर्फ दवाओं और परीक्षणों तक सीमित नहीं था। यह एक संदेश था, हर व्यक्ति के भीतर के ‘स्वस्थ’ को जगाने का। यह एक शुरुआत थी – उन अनेक कोशिशों की, जो भविष्य में और भी गहराई से समाज की सेवा करेंगी। शिविर के समापन पर जब लोगों ने मुस्कराते हुए धन्यवाद कहा, तो वह मुस्कान ही इस आयोजन की सबसे सुंदर उपलब्धि थी। “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य”- स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड