
खरसिया। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 06 अप्रैल 2025, रविवार को किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। जानकारी के अनुसार, यह क्रिकेट प्रतियोगिता 16 अप्रैल 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगी।


ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने की इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

