ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने दी होली की शुभकामनाएं, नशामुक्त होली मनाने की अपील

खरसिया। होली के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच सुरेश कुमार राठिया, उपसरपंच कुश कुमार पटेल व पंचों ने समस्त ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि बुराइयों को जलाकर अच्छाई को अपनाने का पर्व है। यह पर्व समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करता है और हमें पुराने मतभेद भुलाकर प्रेम और सौहार्द के रंग में रंगने की प्रेरणा देता है।

सरपंच सुरेश कुमार राठिया, उपसरपंच कुश कुमार पटेल व पंचों ने विशेष रूप से युवाओं और बुजुर्गों से अपील की कि नशे से दूर रहें और अपने परिवार, समाज और देश की उन्नति में योगदान दें। उन्होंने कहा कि होली का उत्सव उमंग और उल्लास से मनाएं, लेकिन मर्यादा और जिम्मेदारी का भी ध्यान रखें। उन्होंने कामना की कि होली की अग्नि में ग्रामवासियों के सभी दुख-दर्द और परेशानियां जलकर समाप्त हो जाएं, और हर घर में खुशहाली का रंग बिखरे।

अंत में, ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सभी प्रतिनिधियों ने पुनः समस्त ग्रामवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित, आनंदमय और नशामुक्त होली मनाने की अपील की।