ग्राम दर्रामुड़ा के श्रद्धालुओं ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

खरसिया। धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत दर्रामुड़ा ग्राम के श्रद्धालुओं का एक दल पवित्र प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए पहुँचा। इस पावन यात्रा में श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे मुकेश पटेल ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करना उनके लिए एक अद्वितीय और आध्यात्मिक अनुभव रहा। इस दल में मुरलीधर पटेल, हिन्दू पटेल, भागवत पटेल, नरेंद्र पटेल, तेजप्रकाश पटेल और सोनू पटेल सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।

श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज की पावन धरती पर आकर उन्हें अलौकिक शांति की अनुभूति हुई। संगम में स्नान के बाद उन्होंने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और संत-महात्माओं के प्रवचनों को सुनकर धर्म, संस्कृति और सनातन परंपराओं के प्रति अपनी आस्था को और अधिक दृढ़ किया। श्रद्धालुओं ने ईश्वर से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि महाकुंभ का यह अनुभव जीवनभर स्मरणीय रहेगा।