जिला पंचायत चुनाव : खरसिया-03 में सतबाई छोटेलाल पटेल के समर्थन में ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह

खरसिया, 11 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 (खरसिया-03) से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल (ग्राम-दर्रामुड़ा) के पक्ष में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। उनके चुनाव चिन्ह “उगता सूरज छाप” को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के गांव-गांव में समर्थन की लहर दौड़ पड़ी है, और लोग बढ़-चढ़कर उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं।

आज सतबाई छोटेलाल पटेल ने भाजपा चपले मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेंदोझरिया, आमापाली, कुकरीझरिया, खैरपाली, टेमटेमा, कनमुरा और सेंद्रीपाली गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन किया। गांव के हर गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक लोगों ने उन्हें घेर लिया और भारी समर्थन जताया। गांवों में माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुका है, और हर ओर “उगता सूरज छाप” को जिताने की चर्चा हो रही है।

ग्रामीणों का उत्साह चरम पर, बुजुर्गों का आशीर्वाद और माताओं-बहनों का समर्थन
जनसंपर्क के दौरान सतबाई छोटेलाल पटेल ने लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। इस पर बुजुर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, वहीं माताओं और बहनों ने भी पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

ग्रामीणों ने भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि “इस बार ‘उगता सूरज छाप’ की ऐतिहासिक जीत होगी!” चुनावी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट है कि खरसिया-03 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, और वे जीत की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं।