
खरसिया, 10 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09, खरसिया-03 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल (ग्राम-दर्रामुड़ा) का चुनाव प्रचार जोरों पर है। सोमवार, 10 फरवरी 2025 को उन्होंने भाजपा चपले मंडल के कुनकुनी, सराईपाली, भालूकोना, रानीसागर, छोटे डूमरपाली और बड़े डूमरपाली गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भारी समर्थन जताया।
सतबाई छोटेलाल पटेल ने “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील करते हुए घर-घर जाकर जनता से संवाद किया। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ उनका समर्थन किया, विशेषकर महिलाओं ने आत्मीयता से मिलकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। सतबाई छोटेलाल पटेल के समर्थन में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।
हर गांव और गली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार अभियान को मजबूती दी, जिससे चुनावी माहौल और भी उत्साहजनक हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सतबाई छोटेलाल पटेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उनके व्यापक जनसंपर्क और जनता के उत्साह को देखते हुए चुनावी समीकरण उनके पक्ष में बनते नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में प्रचार अभियान और तेज होने की संभावना है, जिससे यह चुनाव और भी रोचक हो गया है।

