ग्राम कोड़तराई (भूपदेवपुर) में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह का भव्य आयोजन, युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल हुए शामिल

रायगढ़, 08 फरवरी 2025 – रायगढ़ जिले के ग्राम कोड़तराई (भूपदेवपुर) में डनसेना परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कथा वाचक पंडित दीपककृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को इस पावन प्रसंग का श्रवण कराया।

इस धार्मिक आयोजन में खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी, युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल अपने साथियों कुश पटेल, तेज प्रकाश पटेल, भूषण निषाद, हिन्दूलाल पटेल, नरेंद्र पटेल, सोनू पटेल, महेश्वर पटेल, पवन पटेल, देवधर पटेल के साथ शामिल हुए।

इस दौरान पंडित दीपककृष्ण महाराज ने मुकेश पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आगामी दिनों में ग्राम दर्रामुड़ा स्थित मुकेश पटेल के निवास पर श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। धार्मिक आयोजन में उमड़ा भक्तों का उत्साह, कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।