उचित मूल्य दुकान के सामने युवक की अचानक मौत, इलाके में हड़कंप

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां उचित मूल्य दुकान के सामने एक युवक की अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर मांझी (पिता गमसाय मांझी, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुडूमकेला) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, युवक एक नेता के समर्थक के रूप में नामांकन भरने गया था। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।