
खरसिया। जनपद पंचायत खरसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेन्दुमूड़ी ने लोकतंत्र की अनूठी मिसाल पेश की है। यहां सरपंच सहित सभी 10 वार्ड पंचों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। यह निर्णय गांव की एकता और आपसी सामंजस्य को दर्शाता है।
ग्रामवासियों के सामूहिक निर्णय के तहत श्रीमती सविता खेमराज राठिया को सरपंच पद के लिए निर्विरोध चुना गया है। साथ ही, विभिन्न वार्डों से निर्विरोध पंचों की घोषणा की गई:
1. मानकुंवर / अमृतलाल
2. मोहनलाल / आत्मा राम राठिया
3. लक्ष्मी बाई / गंगा प्रसाद राठिया
4. संतोषी / प्रेमलाल राठिया
5. शांति बाई / श्यामलाल राठिया
6. हीरालाल / बेदराम राठिया
7. घनश्याम / रंजीत राठिया
8. मानकुंवर / धना राम राठिया
9. दशोदा बाई / करमसिंह चौहान
10. कुंती बाई / रथलाल राठिया
ग्राम पंचायत तेन्दुमूड़ी में सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव को लेकर ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। निर्विरोध निर्वाचन से गांव में भाईचारे की भावना मजबूत हुई है और यह सामाजिक सौहार्द की मिसाल बना है।
ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बधाई दी और उनसे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपेक्षा जताई।



