जिला पंचायत चुनाव: जनसेवा के संकल्प के साथ मैदान में उतरे ‘आकाश मिश्रा’

रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 इस बार सियासी चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है, जहां कांग्रेस के युवा, ऊर्जावान और जमीनी नेता आकाश मिश्रा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरने की औपचारिक शुरुआत की। नामांकन दाखिल करने के दिन आकाश मिश्रा अपने गृह ग्राम बुनगा से पुसौर पहुँचे जहां उन्होंने 140 से अधिक वाहनों के विशाल काफिले के साथ मिनी स्टेडियम रायगढ़ तक भव्य रैली निकाली जिसने पूरी सड़क पर उत्साह का माहौल बना दिया।

रैली में बाजे-गाजे की ध्वनियाँ गूंज रही थीं, और समर्थक ‘आपका अपना आकाश मिश्रा’ की तख्तियां थामे जोश से भरे नारों के साथ अपने अडिग समर्थन और निष्ठा का परिचय दे रहे थे। इस रैली की विशेषता यह रही कि महिला शक्तियों ने भी इसे अपनी ताकत का प्रतीक बना दिया और आकाश मिश्रा के समर्थन में रैली का नेतृत्व किया और यह दिखा दिया कि उनका जनाधार हर वर्ग और समुदाय में व्यापक है।

Watch Video

आकाश मिश्रा राजनीति में अपने जमीनी जुड़ाव और संघर्षशील कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के सानिध्य में उन्होंने क्षेत्रीय, संगठन और प्रदेश की राजनीति में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं, शहीद नंदकुमार पटेल के सिद्धांतों को आत्मसात कर उन्होंने सदैव जनसेवा को सर्वोपरि रखा है। ग्रामीण अंचलों में उनकी गहरी पैठ, सशक्त जनसमर्थन और प्रभावशाली नेतृत्व ही मिश्रा की ताकत है, जो उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है।

पहले भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में कार्य कर चुके आकाश मिश्रा प्रशासनिक कार्यों और जनता के मुद्दों की गहरी समझ रखते हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि वे इस चुनाव में अपनी मजबूत पकड़ से पार्टी को जीत दिलाएंगे। उनके समर्थकों को विश्वास है कि यह चुनाव केवल एक राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि विकास और जनसेवा के संकल्प की जीत होगी। क्षेत्र की जनता का भी मानना है कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।