
- खरसिया-3 से भाजपा प्रत्याशी बने सतबाई छोटेलाल पटेल
रायगढ़-खरसिया। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 (खरसिया-3) से ग्राम दर्रामुड़ा निवासी सतबाई छोटेलाल पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और ग्रामीण इलाकों में मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया। प्रत्याशी की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है और बधाइयों का सिलसिला जारी है। वहीं, नामांकन दाखिल करने और चुनाव प्रचार की तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा ने चुनावी रणनीति बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।


