![](https://24x7cg.com/wp-content/uploads/2025/01/InCollage_20250129_075839220_copy_1585x1056-1024x682.jpg)
- 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
रायगढ़, 28 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकायों के लिए जा रहे नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत आज 28 जनवरी अंतिम दिवस तक महापौर पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिनमें बहुजन समाज पार्टी-बनवारी लाल डहरे, इंडियन नेशनल कांग्रेस-जानकी बाई काटजू, निर्दलीय-जेठूराम मनहर, भारतीय जनता पार्टी-जीवर्धन चौहान, इंडियन नेशनल कांग्रेस-कान्ती चौहान, निर्दलीय-लीलाधर खुंटे, इंडियन नेशनल कांग्रेस-मुरारी लाल भट्ट, आम आदमी पार्टी-रूसेन कुमार मिरी एवं निर्दलीय-सिरिल कुमार धृतलहरे शामिल है।
इसी तरह नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत पार्षद पद के लिए कुल 177 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक में कुल 43 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक में 38 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 25 से 26 तक में 53 अभ्यर्थी तथा वार्ड क्रमांक 37 से 48 तक में 43 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं कुल 48 वार्डो के लिए 221 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे थे।
31 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी दें सकेेंगे नाम वापस
नगरीय निकाय हेतु 01 महापौर एवं 141 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए 28 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन लिया गया। इसी प्रकार 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी को अभ्यर्थी नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी 2025 को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी।
![](https://24x7cg.com/wp-content/uploads/2024/08/FB_IMG_1724078187676.jpg)