- छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में अदाणी की स्वास्थ्य सेवाओं से हजारों लोगों को मिल रहा फायदा
- रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार- भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिलों में अदाणी फाउंडेशन की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार
- अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के अनेक कार्यक्रम
- पुसौर प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट को किया समर्पित
- रेलवे लाइन प्रोजेक्ट से जुड़े 22 गांवों के 26000 से अधिक लोगों को मिलेगी घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा
रायगढ़, 13 जनवरी 2025: रविवार को एक दिन के प्रवास में छत्तीसगढ़ पधारे अदाणी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी ने रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में स्थित पॉवर प्लांट का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा पर जोर दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ इकाई के माध्यम से एक और मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट (MHCU) को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र को समर्पित किया और इस प्रतीकात्मक पहल से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के अपने निश्चय को चरितार्थ किया। इस हेल्थ केयर यूनिट से अदाणी पॉवर लिमिटेड के प्रस्तावित रेलवे लाइन प्रोजेक्ट से जुड़े 22 गांवों, 16 ग्राम पंचायतों और 2 ब्लॉकों (पुसौर और रायगढ़) के 26000 से ज्यादा लोगों तक गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा उनके ही गांवों में उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर अदाणी समूह के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि, श्री गौतम अदाणी ने प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात के दौरान अगले चार वर्षों में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं सहित शिक्षा, कौशल विकास इत्यादि जैसी सीएसआर गतिविधियों में रुपए 10,000 करोड़ के निवेश की बात कही थी।
इससे पहले, अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाईल हेल्थ केयर यूनिट ने रायगढ़ संयंत्र के आसपास के 23 गांवों, 15 ग्राम पंचायतों और 2 ब्लॉकों (पुसौर और डभारा) के 5836+ परिवारों और 24350+ लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई हैं। इसके माध्यम से अब तक 74,512 से अधिक कंसल्टेशन प्रदान किए गए हैं। साथ ही, फाउंडेशन क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता सत्रों की मदद से स्कूली छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी आयोजन करता है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को मजबूत बनाने और लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। वहीं नए मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट के शुरू होने से गांवों के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकेगी।
अदाणी समूह छत्तीसगढ़ में अपनी सतत सामाजिक सहभागिता की प्रतिबद्धता के तहत रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार- भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिलों में स्थित अपने सभी व्यावसायिक संस्थानों में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से इन सभी परियोजनाओं के आसपास के लगभग 100 से ज्यादा ग्रामों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक पहल की है। गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्र में जहां एक ओर मोबाईल मेडिकल हेल्थ केयर ईकाइयों का संचालन कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों से लोगों को आँख, कान, हड्डी, चर्म, मेडिसिन, स्त्री, हृदय इत्यादि जैसे कई रोगों की जांच कर उपचार उपलब्ध करा रहा है। यह पहल अदाणी समूह की समाज सेवा और ग्रामीण विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।