राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़, 10 जनवरी 2025/ सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन मेें स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान एवं स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में चर्चा की गई।

स्वास्थ्य विभाग के डॉ.विवेक उपाध्याय जिला नोडल अधिकारी एवं श्रीमती सीमा बरेठ जिला सलाहकार द्वारा नशा एवं धुम्रपान पर स्कूल जागरूकता कार्यक्रम हेतु शिक्षकों एवं प्राचार्यो को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में धूम्रपान एवं नशा एक बहुत बड़ी अभिशाप के रूप में तेजी से फैल रहा है, जिसमें युवा विद्यार्थी वर्ग इसकी चपेट में आते जा रहे है जिनसे उनका भविष्य एवं स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने नशा से शरीर के अंगो में होने वाले बीमारियों एवं रोकथाम के बारें में बताया। साथ ही कोटपा एक्ट अधिनियम 2003 की धाराओ के बारें में जानकारी दी गई।

मुख्य रूप से सार्वजनिक जगहों (अस्पताल, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड, शॉपिंग मॉल इत्यादि) जगहो पर तंबाकू निषेध बोर्ड लगाकर पालन करने एवं स्कूलो को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का बोर्ड लगाये जाने एवं स्कूल के 100 गज के दायरें में चिन्हांकन कर पीली पट्टी बनाकर तंबाकू निषेध क्षेत्र किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही छात्राओं को समय-समय पर काउसिलिंग एवं पालक सम्मेलन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे जिले के युवा वर्ग के लोगो को नषा मुक्त करने में सहायक हो। प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने हेतु आईसी बोर्ड का वितरण किया गया।

उक्त बोर्ड को चस्पा कर एवं कोटपा एक्ट 2003 के अधिनियम का पालन कर प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना है। वयस्क एवं बच्चो के संबंध में जीवनरक्षी सी.पी.आर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल व डॉ. सुमित कुमार एस मंडल के द्वारा दिया गया।