ग्राम नवापारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन : नशा मुक्ति, बाल अधिकार और कानूनी जानकारी पर जोर

रायगढ़। प्रधान न्यायाधीश माननीय श्री जितेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन में  एवं श्रीमान अभिषेक शर्मा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा जी के नेतृत्व में तथा सचिव महोदया श्रीमति अंकिता मुदलियार जी के परिपालन में ग्राम नवापारा, घरघोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

पैरालीगल वेलेंटियर्श द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को शिविर में नालसा के योजना (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं), योजना, 2015 के बारे में जानकारी दिया गया तथा नशा रोकथाम के लिए बनाए गए कानून की जानकारी दी गई। शिविर में नालसा के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं टेली ला एप, माता पिता के भरण पोषण एवं कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकथाम, हिन्दू विवाह से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। शिविर में लोक अदालत, जनउपयोगी कानून, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम सामान्य कानून की जानकारी दिया गया।

महेंद्र सिंह हलवाई ने बताया कि किसी भी महिला को चाहे वह किसी भी धर्म की हो उसे राज्य में निशुल्क विधिक सहायता राज्य खर्च पर वकील संबंधी अदालती मुकदमों में उपलब्ध करवाई जाती हैं। अधिवक्ता मंजिली मिश्रा ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी और बाल तस्करी को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कड़े कानून, निगरानी व्यवस्था विभिन्न संबंधित विभागो के बीच समन्वय एवं सहयोग जरूरी हैं। यह विधिक जागरूकता शिविर अभियान में पैरालीगल वेलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान, लवकुमार चौहान, टीकम सिंह सिदार तथा घरघोड़ा न्यायालय अधिवक्तागण की उपस्थित में संपन्न हुआ।